FEATUREDLatestNewsराष्ट्रीय

सुशांत सिंह राजपूत मौत की गुत्थी सुलझाने, अब सीबीआई, ED के साथ-साथ NCB की एंट्री

नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय के साथ-साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की एंट्री भी हो गई है। इस केस में ड्रग्स का एंगल आने के बाद एनसीबी की तीन सदस्यीय टीम गुरुवार की दोपहर दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो गई। इस टीम का नेतृत्व एनसीबी दिल्ली जोनल यूनिट के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक मुंबई पहुंच कर एनसीबी की टीम ने केस की जांच में जुटी सीबीआई टीम से मुलाकात की।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के सूत्रों का कहना है कि उन्होंने ED की चिट्ठी को रिकॉर्ड पर लिया है। ईडी ने चिट्ठी में लिखा है कि जांच के दौरान रिया चक्रवर्ती की कुछ व्हाट्सएप चैट से पता चला है कि वो नारकोटिक्स सब्सटेंस रखा और इस्तेमाल किया करती थी। जिसकी कॉपी इसके साथ आपको भेजी जा रही है। इस मामले की जांच की जाए।

ईडी की चिठ्ठी मिलने के बाद एनसीबी ने इस मामले में क्राइम नंबर (केस नंबर) 15 दर्ज किया है। एनसीबी में क्राइम नंबर एफआईआर के बराबर होता है। जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB) की जांच का दायरा सिर्फ उन्ही तक सीमित नहीं रहेगा, जिनका नाम व्हाट्सएप चैट में है बल्कि पूछताछ के बाद एनसीबी के जांच का दायरा बढ़ भी सकता है।

फिलहाल एनसीबी उन ड्रग्स डीलर्स का पता लगाएगी, जिनके संपर्क में रिया चक्रवर्ती थी। एनसीबी रिया के दोस्तों के बारे में जानकारी हासिल करेगी। एनसीबी सुशांत के दोस्तों के बारे भी जानकारी जुटाएगी। शोविक के दोस्तों के बारे में जानकारी हासिल करेगी। रिया और सुशांत, शोविक के कॉल डीटेल्स का अध्ययन भी किया जाएगा। एनसीबी मुंबई और आसपास से पकड़े गए उन बड़े ड्रग्स डीलर्स से पूछताछ कर सकती है, जो फिलहाल जेल में बंद हैं।

खास बात ये है कि बुधवार को दिल्ली एनसीबी के अधिकारी केस दर्ज कर शुक्रवार को मुंबई जाने की बात कह रहे थे। लेकिन गुरुवार को एनसीबी की टीम अचानक ही दोपहर में दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो गई। इससे साफ होता है कि इस केस में जल्द ही कोई खुलासा हो सकता है।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube