FEATUREDशिक्षा

सुप्रीम कोर्ट ने 11वीं की परीक्षा ऑफलाइन कराने पर लगायी रोक

दिल्ली । कोरोना के बढ़ते मामले एक बार फिर पढ़ाई और परीक्षा को संकट में डाल दिया है। केरल  में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार के 11वीं कक्षा की परीक्षा ऑफलाइन कराने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है। केरल में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार 11वीं की परीक्षा ऑफलाइन कराने जा रही थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्णय दिया है। कोर्ट ने परीक्षा को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए परीक्षाओं पर रोक लगाई कि, ‘कम उम्र के बच्चों को जोखिम में नहीं डाला जा सकता है।

Read More :विधवा महिला से दुष्कर्म के आरोप में प्रधानपति गिरफ्तार…

न्यायमूर्ति एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा, “केरल की स्थिति चिंताजनक है. देश में 35 हजार दैनिक मामलों के साथ यह 70 फीसद से अधिक मामलों के लिए जिम्मेदार है. कम उम्र के बच्चों को जोखिम में नहीं डाला जा सकता है.” 11वीं की ऑफलाइन परीक्षाएं 6 सितंबर से शुरू होने वाली थी.

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *