कृषि आयाम छत्तीसगढ़ के तहत छात्रों ने किसानों से की संवाद
रायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कृषि आयाम छत्तीसगढ़ द्वारा छात्रों ने किसान छात्र संवाद अभियान में बढ़ चढ़ कर किसानों से मिलना और उनके समक्ष योजनाओ एवम कृषि समस्याओ के निदान हेतु अभियान को निरंतर जारी रखा है कृषि छात्र प्रतिदिन अभियान के माध्यम से प्रत्येक जिले में किसानों से मिलकर उनके कार्य शैली का अवलोकन कर रहे है
छात्रों का कहना है कि वैश्विक महामारी के चलते हम कृषि छात्रों के पास एक सुनहरा मौका है कि हम इस चुनौतियों को अवसर में बदले हमारा मुख्य उद्देश्य छोटे एवम मध्यम किसानों के आर्थिक व्यय को कम कर उत्पादन में बढोत्तरी करना है ।छात्रों द्वारा लगभग 20 दिनों में 2400 किसानों से मिला जा चुका है किसान छात्र संवाद अभियान के अंतर्गत कृषि छात्रों ने लगातार किसानों से मिलकर उनके आर्थिक व्यय को कम करने और शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया जा रहा है छात्रों ने बताया कि अभी किसानों से मिलकर हमे उनके अनुभव के बारे में भी जानकारी मिल रही है जो कि पुस्तकीय लेख से बिल्कुल भिन्न है
किसानों में रोपण कार्य महिलाओ के द्वारा ही अधिकतर किया जाता है उन्होंने भी बताया कि अभी हम घर कार्य को करके खेती के काम मे आते है लगातार अभियान छत्तीसगढ़ में एक किसानों के लिए और कृषि छात्रों के लिए आदर्श साबित हो रहा है किसान कृषि छात्रों से मिलकर आत्मनिर्भर किसान से आत्मनिर्भर भारत बनाने में अभिन्न योगदान दे रहे है एग्रीविजन कृषि आयाम लगातार इस अभियान को वृहद पैमाने पर जारी रखे है छत्तीसगढ़ के समस्त जिले में किसानों से संवाद कर आत्मनिर्भर किसान से आत्मनिर्भर भारत बनाने का उद्देश्य लेकर कृषि छात्र निरन्तर लगे रहेंगे।