FEATUREDGeneralछत्तीसगढ़

दो बाइक में ज़ोरदार टक्कर…सवार युवक की मौत…

 टांडा थाना क्षेत्र में डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक मुरादाबाद का रहने वाला था। हादसे में उसका दोस्त घायल हाे गया। मुरादाबाद जिले के थाना भगतपपुर अंतर्गत ग्राम मुकुटपुरी निवासी रोहताश गांव के ही दोस्त सोनू के साथ शुक्रवार काे नानकपुर किलाखेड़ा ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड बहन के घर गया था। शनिवार काे दोनों बाइक से वापसी कर रहे थे। रास्ते मे गांव मोहनपुरा के पास टांडा की ओर से जा रही तेज रफ्तार डीसीएम ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी।

read more:बेरोजगारी से परेशान परिवार ने उठाया आत्मघाती कदम, दो की मौत….

इससे दोनों बाइक समेत गिर गए और घायल हो गए। लोगों ने दोनों को सड़क से उठाकर एक साइड में किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने रोहताश काे मृत घाेषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया। गंभीर घायल सोनू को भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। रोहताश का विवाह एक साल पहले हुआ था। साथी सोनू का विवाह तीन माह पहले हुआ था। टांडा थाना प्रभारी प्रवेज कुमार चौहान ने बताया कि सूचना पर स्वजन आ गए। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद तहरीर देंगे। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *