आर-पार की लड़ाई के लिए रणनीति तय , स्कूल सफाई कर्मचारी संघ….
रायपुर – स्कूल सफाई कर्मचारी संघ का बैठक आज दिनांक 7 जून 2022 को रायपुर कलेक्टर पार्क में आयोजित किया गयाl जिसमें 11 वर्षो से लंबित मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया l
8 महीने पूर्व संगठन की मांगों को लेकर गठित कमेटी का रिपोर्ट नहीं आने के कारण कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है l
तथा कांग्रेस घोषणा पत्र प्रमुख के द्वारा संघ की मांगों को 10 दिन में पूरा करने का वादा किया थाl परंतु 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी मांगे पूरी नहीं होने पर कर्मचारी मे सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर किया है l
इधर कर्मचारियों का हड़ताल शतक पार कर चुका है,उसके बाद भी शासन-प्रशासन के द्वारा शुद्ध नहीं लिए जाने कारण कर्मचारी संघ आर-पार की लड़ाई लड़ने के रणनीति की तैयारी में हैl
बैठक में उपस्थित प्रांतीय पदाधिकारी, जिला अध्यक्षों के द्वारा सहमति बनाया गया है, कि स्कूल खुलने से पहले 13 जून 2022 तक संघ की मांगे को पूरा करने के लिए शासन-प्रशासन मंत्रियों को मांग पत्र तथा अल्टीमेटम 8 जून 2022 को पत्र सौंपेंगे l
13 जून 2022 तक सरकार तथा प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सकारात्मक जवाब नहीं आने पर स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के द्वारा पुनः 14 जून 2022 को रायपुर कलेक्टर पार्क में बैठक आयोजित किया जाएगाl
जिसमें हड़ताल आंदोलन तथा आर- पार की लड़ाई के लिए रणनीति तय की जाएगी l
स्कूल सफाई कर्मचारी संघ की प्रमुख मांगे- अंशकालीन को पूर्णकालीन हैl