FEATUREDGeneralNewsUncategorizedअन्तर्राष्ट्रीयराष्ट्रीयव्यापार

STOCK MARKET OPENING: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में मामूली बढ़त…..

डेस्क। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 19 अंक तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11 अंकों की तेजी के साथ खुला है.

कैसे रही बाजार की शुरुआत

आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत शानदार मामूली तेजी के साथ हुई है. फिलहाल सेंसेक्स 109 अंक की उछाल के साथ 54,397 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 35 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के बाद 16,248 पर ट्रेड कर रहा है. बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स निफ्टी में और तेजी देखी गई. लेकिन फिर बाजार लाल निशान में आ गया. अब बाजार सीमित दायरे में कभी हरे तो कभी लाल निशान में ट्रेड कर रहा है.

सेंसेक्स निफ्टी की कैसी है चाल

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं तो 10 लाल निशान में कारोबार कर रहे. आज निफ्टी के 50 में से 32 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं तो 18 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बाजार में बैंकिंग, ऑटो, मेटल्स, एनर्जी स्टॉक्स में तेजी है तो आईटी, फार्मा सेक्टर और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.

आज के चढ़ने वाले शेयर

आज के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में महिंद्रा 1.73 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.20 फीसदी, टाटा स्टील 1.02 फीसदी, एसबीआई 0.97 फीसदी, पावर ग्रिड 0.91 फीसदी, एचडीएफसी 0.90 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.87 फीसदी, रिलायंस 0.82 फीसदी और सन फार्मा 0.76 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

गिरने वाले शेयर

हिंदुस्तान यूनीलीवर 2.55 फीसदी, भारती एयरटेल 0.53 फीसदी, आईटीसी 0.47 फीसदी, टीसीएस 0.39 फीसदी, इंफोसिस 0.34 फीसदी, टाइटन 0.26 फीसदी टेक महिंद्रा 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube