प्रदेश पंचायत सचिव संघ ने खोला मोर्चा…ज्ञापन सौंप जता रहे विरोध! प्रांताध्यक्ष ने कहा- शासन हमारे आत्मसम्मान की उड़ा रहे है धज्जियां
रायपुर। पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ शासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांताध्यक्ष कन्हैया कुमार राजपूत ने कहा कि कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर ने आदेश निकाला है कि खुले में पशुओं को गौठान में पहुचाने की जिम्मेदारी सचिव की है। लेकिन पंचायत सचिव का अपने मूल विभाग के साथ-साथ 23 विभागों का कार्य करता है जिसके लिए सचिव को देर रात काम करना पड़ता है ऐसे समय अभाव में सचिव प्रातः 6:00बजे से शाम देर तक पंचायत क्षेत्र में खुले में विचरण करने वाले पशुओं का गौठान तक पहुंचाएगा इस तरह सचिव ग्राम पंचायत कार्यालय में बैठने के बजाय खुले में विचरण करने वाले पशुओं की तलाश दिन भर काम करेगा जबकि ग्राम पंचायत में गठित गौठान समिति में चरवाहा की नियुक्ति की गई है। जिसका कार्य पशुधन को गौठान तक पहुंचाने हेतु किया गया है। इस प्रकार शासन द्वारा लिया गया निर्णय सचिवों के आत्मसम्मान एवं स्वाभिमान के विरुद्ध लिया गया निर्णय है अतः इस आदेश को खंडन करने की अपील किया गया है।