प्रदेश में कोरोना की रफ़्तार तेज़! आज 280 कोरोना संक्रमितों की पहचान, राजधानी रायपुर की हालत बेहद खराब…106 मरीज़ो की पुष्टि
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 280 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2424 हो गए हैं।
आज 357 मरीज डिस्चार्ज हुए है.
आज कुल नए 280 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 106, दुर्ग से 42, बस्तर से 37, बलरामपुर व कोण्डागांव से 25-25, सूरजपुर से 09,रायगढ़ से 06, राजनांदगांव व महासमुंद से 05-05 बिलासपुर व कांकेर से 04-04,कबीरधाम, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा व कोरिया से 02-02, धमतरी, जशपुर,नारायणपुर व बीजापुर से 01-01 । आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
• विगत रात्रि के नए 09 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई थी। जिला राजनांदगांव से 07, रायपुर व धमतरी से 01-01 गुढ़ियारी रायपुर निवासी 50 वर्षीय महिला गंभीर ब्रेथलेसनेस की दशा में दिनांक 03.08.2020 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती की गई थी। कोविङ-न्यूमोनिया से पीड़ित महिला की मृत्यु दिनांक 03.08.2020 को रात्रि में हो गई।
• महोबा बाजार रायपुर निवासी 69 वर्षीय पुरुष जो कि डायबिटीज, उच्च रक्तचाप तथा किडनी रोग से पूर्व से पीड़ित रहे, पिछले 4 दिनों से बुखार से पीड़ित हो, दिनांक 31.07.2020 को एम्स में उपचारार्थ भर्ती कराए गए कोविड निमोनिया से पीड़ित जटिव केस थे। कालांतर में समुचित उपचार व्यवस्था के बावजूद पीड़ित की मृत्यु डायबीटिज,उच्च रक्तचाप, रेस्पिरेट्री व किडनी फेल्योर की वजह से दिनांक 04.08.2020 को हो गई।
• केंद्रीय जेल बिलासपुर से 90 वर्षीय महिला को उपचार हेतु ( छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर) सिम्स में लाया गया था। जांच के दौरान ही महिला को मृत पाया गया। उनका सेंपल टू-नॉट तथा एंटीजन टेस्टिंग से पॉजिटिव पाया गया।
बिलासपुर निवासी 58 वर्षीय पुरूष जो कि दोनो फेफड़ों के न्यूमोनिया से पीड़ित,रेस्परेटरी डिस्ट्रेस में निजी हॉस्पिटल बिलासपुर में भर्ती किए गए, कोविड पॉजीटिव मरीज की मृत्यु 04.08.2020 को 3:39 AM में हो गई।
• बिलासपुर निवासी 71 वर्षीय पुरूष जो कि कार्डियेक डिसीज़, डायबिटीज रेस्परेटरी डिस्ट्रेस से पीड़ित हो, दिनांक 18.07.2020 को निजी अस्पताल बिलासपुर में भर्ती किए गऐ थे, दिनांक 04.08.2020 को 3:17 AM को उनकी मृत्यु हो गई।
• सरगुजा निवासी 75 वर्षीय पुरूष जो कि पूर्व से डायबिटीज तथा उच्च रक्तचाप की बीमारी से पीड़ित थे, बुखार व ब्रेथलेसनेस होने की वजह से एम्स, रायपुर में दिनांक 24.07.2020 को उपचारार्थ भर्ती किए गए थे, कोविड पॉजीटिव मरीज की मृत्यु दिनांक 04.08.2020 को हो गई।
• रायपुर निवासी 35 वर्षीय पुरूष जिन्हे ब्रेथलेसनेस होने की वजह से 31.07.2020 एम्स,रायपुर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, कोविड पॉजीटिव मरीज की मृत्यु 04.08.2020 को 01:51 PM पर हो गई।
• संत रविदास नगर जिला दुर्ग निवासी 48 वर्षीय पुरूष तीन दिनों से ब्रेथलेसनेस होने तथा कोविड पॉजिटीव होने की दशा में 01.08.2020 को एम्स, रायपुर में भर्ती किए गए थे,मरीज पूर्व ही से टी.बी. से पीड़ित थे, समुचित उपचार के बावजूद इनकी मृत्यु 04.08.2020 को दोपहर 12:52 PM पर हो गई।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 10109 संक्रमित मिले है,जिसमें 7613 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।69 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 2427 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
एक्टिव 2427 मरीजों में
दुर्ग से 257 (8 मृत)
राजनांदगांव से 177 (4 मृत)
बालोद से 7
बेमेतरा से 1
कवर्धा से 42
रायपुर से 1135 (35 मृत)
धमतरी से 10 (1 मृत)
बलौदाबाजार से 58 (2 मृत)
महासमुंद से 52 (1 मृत)
गरियाबंद से 13 (1 की मृत)
बिलासपुर से 111 (7 मृत)
रायगढ़ से 60 (2 मृत)
कोरबा से 50
जांजगीर-चांपा से 59 (2 मृत)
मुंगेली से 7
गौरेला पेंड्रा मरवाही से 2
सरगुजा से 25 (3 मृत)
कोरिया से 26 (1 मृत)
सूरजपुर से 31
बलरामपुर से 33
जशपुर से 36
जगदलपुर से 83 (1 मृत)
कोंडागांव से 88
दंतेवाडा से 9
सुकमा से 6
कांकेर से 9
नारायणपुर से 13
बीजापुर से 27 है।
रायपुर में 106 नए मरीज
राजधानी रायपुर के अलग-अलग इलाकों से 4 अगस्त की रात 74 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इसमें राजभवन के एक सुरक्षा जवान समेत 2 कर्मी एवं महामाया पारा और नागरीदास मंदिर से 6 मरीज शामिल हैं। दूसरी तरफ पुलिस लाइन का एक जवान, एक सीएसईबी कर्मी, रामकुंड का एक सुरक्षा गार्ड एवं विश्कर्मा मंदिर का सफाई कर्मी भी संक्रमित मिले हैं।सूची के मुताबिक जिन इलाकों से कोरोना मरीज सामने आए हैं, उसमें पंडरी कपड़ा मार्केट का एक कर्मी निवासी सांई मंदिर गली नंबर-2 रायपुर, आरडीए कॉलोनी हीरापुर, विश्कर्मा मंदिर रायपुर की एक सफाई कर्मी, पुलिस लाइन विवेकानंद नगर का एक बीएसपी कर्मी, छत्तीसगढ़ नगर टिकरापारा की एक गृहणी और एक ड्राइवर, रामकुंड का एक गार्ड, रायपुर का एक एचसीडब्ल्यू, लक्ष्मी नगर एकता पटेल पचपेड़ी नाका का एक सीएसईबी कर्मी, बी-24 शैलेंद्र नगर का कॉन्सटेबल, राजभवन का एक कॉन्सटेबल शामिल हैं।इसके अलावा भाठागांव, सुंदर नगर, दुर्गा पारा रायपुर, एम्स, इंडियन चिली ओसीएम चौक, महावीर नगर अमलीडीह, डीडी नगर, दलदल सिवनी यादव पारा, जैनम भवन क्यूसी, वार्ड 15 गुढिय़ारी, टेलिफोन एक्सचेंज फाफाडीह चौक, शदाणी दरबार बोरियाकला, सांई सिमरन सिटी मठपुरैना, सेक्टर 5 देवेंद्र नगर, दुर्गा विहार कॉलोनी, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, छोटापारा, पुलिस थाना कैंपस आरंग, राधाकृष्ण मंदिर के पास संजय नगर सतनामी पारा रायपुर, संतोषी नगर, सरोना, रामकुंड, हीरापुर, हाउस नं. पी 31 के पास इंग्लिश मीडियम स्कूल मोवा, प्रगति नगर से 2 मरीज, गुरूनानक चौक से 4 मरीज, राजभवन से 2 मरीज, सिद्धार्थ चौक, रामनगर प्रोफेसर कॉलोनी, गुरूघासीदास वार्ड डूमरतराई केन्द्रीय जेल, गोपिया पारा टावर गली वार्ड-43 पुरानी बस्ती, गोवर्धन चौक पुरानी बस्ती, महामाया मंदिर, महामाईपारा नागरीदास मंदिर से 6 मरीज, गोवर्धन चौक पुरानी बस्ती, सिलतरा फेस 2 पुलिस सब स्टेशन, गुलमोहर रेसीडेंसी-3 महावीर नगर, शंकर नगर सेक्टर-1, वीरभद्र नगर टिकरापारा से 2 मरीज, ब्राम्हणपारा, खमतराई, अश्विनी नगर, मुकुट नगर, तेलीबांधा, एचएमटी चौक मोमिनपारा, कचना एवं ई-52 सेक्टर-1 देवेंद्र नगर से 3 मरीज मिले हैं।