FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़मनोरंजन

कंगना रनौत के निशाने पर बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियां

मुंबई । इन दिनों उनके निशाने पर कई लोग हैं। पिछले काफी समय से कंगना रनौत भाई- भतीजावाद के लिए जिम्मेदार लोगों के बयान दे रहे हैं। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े मामले में भी बात की है। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड के कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए। अब कंगना के निशाने पर बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियां हैं।

कंगना ने अब तापसी पन्नू, ऋचा चड्ढा और स्वरा भास्कर को निशाने पर लिया है। दरअसल कंगना ने अपने इंटरव्यू में तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को बी ग्रेड अभिनेत्रियों ने कहा था। कंगना ने तापसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर उन्हें करण जौहर इतनी पसंद हैं तो वह अभी तक बी ग्रेड एक्ट्रेसेज क्यों हैं? कंगना ने तापसी और स्वरा का उदाहरण देते हुए कहा कि ये दोनों देखने में आलिया भट्ट और अन्न्या पांडे से बेहतर हैं और एक्टर भी बेहतर हैं। फिर भी वे बड़ी फिल्में न मिलने का कारण नेपोटिज्म है और इससे यह बात साबित होती है।

तापसी ने कंगना का नाम लिए बिना एक ट्वीट करते हुए उनपर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ‘मैंने सुना कक्षा 12 और 10 के रिजल्ट के बाद हमारा रिजल्ट भी आ गया है। हमारा ग्रेड सिस्टम अब ऑफिशल है? अभी तक तब नंबर सिस्टम पर वेल्यू डिसाइड होता था ना? ‘। वहीं ऋचा चड्ढा ने तापसी का सपोर्ट करते हुए लिखा- ‘शुक्रिया तापसी, यह समय है जिसमें हम सभी को रहना चाहिए। शूट्स रुके हुए हैं, कास्ट और क्रू के पास जॉब नहीं है, ऐसे में हमें एक पॉजिटिव वर्क कल्क बनाना होता है। खुद को किसी को भी जवाब देने से रोकना चाहिए। इंडस्ट्री सेफ रहेगी और जहर नहीं घुलेगा। ‘

इसके बाद कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट में तीनों अभिनेत्रियों को जवाब देते हुए लिखा कि सुशांत, जिसने अपनी इंस्टाग्राम चैट और इंटरव्यू में साफ बताया है कि उन्हें बुली किया गया है। मूवी माफिया इंडस्ट्री में है, इस बात को कन्फर्म किया। लेकिन जब से मैंने सुशांत की मौत के लिए इंसाफ मांगना शुरू किया है, तापसी, ऋचा और स्वरा इस बात से खुद को पूरी तरह से हटाने की कोशिश करने लगीं। क्यों?

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube