LatestNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में अब तक 304.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

रायपुर। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून से अब तक 304.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में आज सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा में 5.2 मिमी, बलरामपुर में 10.9 मिमी, जशपुर में 16.8 मिमी, कोरिया में 1.9 मिमी, रायपुर में 14.5 मिमी, बलौदाबाजार में 6.7 मिमी, गरियाबंद में 7.2 मिमी, महासमुन्द में 7.9 मिमी, धमतरी में 17.1 मिमी, बिलासपुर में 6.6 मिमी, मुंगेली में 16.7 मिमी, रायगढ़ में 1.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 15.1 मिमी और दुर्ग में 18.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

इसी प्रकार कबीरधाम में 13.4 मिमी, राजनांदगांव में 9.4 मिमी, बालोद में 21.3 मिमी, बस्तर में 22.9 मिमी, कोण्डागांव में 21.5 मिमी, कांकेर में 7.3 मिमी, नारायणपुर में 1.5 मिमी दंतेवाडा में 44.2 मिमी, सुकमा में 6.9 मिमी और बीजापुर में 17.9 मिमी औसत वर्षा आज रिकार्ड की गई।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube