FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़मनोरंजन

रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर बहनों ने दिया भाई को मास्क और सेनेटाइजर का उपहार, और की यह अपील

महेश प्रसाद – कोरिया | आप को बता दे कोरिया जिला के चिरमिरी क्षेत्र मे कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते हुए संख्या को देखते हुए चिरमिरी नगर निगम के रहने वाले हल्दीबाड़ी क्षेत्र के एक परिवार में अपने भाइयों को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में बड़ी बहन द्वारा दिया गया

मास्क और सेनेटाइजर का उपहार देकर और बोला गया कि इस महामारी में हम देश के तमाम भाइयो से निवेदन करते है जो बाहर में काम करते है एव रोज का कामकाज से बाहर से घर आवागमन होता रहता है वह सभी भाई सावधानी पूर्वक अपना काम करे और शासन द्वारा निर्देश का पालन करे एव मास्क लगाकर सेनीटाईज का प्रयोग करे तथा भारत के सभी भाईयो एव देश के उन वीर जवान जो देश के लिए बार्डर पर जो तैनात है उनकी सुरक्षा के लिए एक संदेश के माध्यम से हमने अपने भाईयो को मास्क एव सेनीटाईज का उपहार दिया ताकी हमारे भाई सुरक्षित रहे।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube