विश्व धरोहर की सूची में सिरपुर शामिल नहीं, सरकार नहीं जुटा पाई सुविधाएं…
भिलाई। यूनेस्को ने इसी सप्ताह विश्व धरोहर की अस्थायी सूची जारी की है। देश की छह धरोहरों में छत्तीसगढ़ से कांगेर वैली नेशनल पार्क को जगह मिली है। हालांकि इस सूची में एक और नाम शामिल करवाने की जद्दोजहद वर्षों से चल रही है लेकिन सफलता नहीं मिली। बताया जा रहा है कि यूनेस्को ने मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण आवेदन पर विचार नहीं किया। ऐतिहासिक धरोहर सिरपुर को विश्व धरोहर की सूची में शामिल करने के लिए सिर्फ कागजों में प्रयास हुए। सरकार की ओर से पर्यटकों की सुविधा बढ़ाने पर कोई काम नहीं हुआ।
एनएच से ही शुरू हो जाती है समस्या
- रायपुर से सिरपुर तक कहीं नेशनल हाइवे किनारे कोई बोर्ड नहीं। सिरपुर में कुछ जगह बोर्ड हैं भी तो वे भी इतने पुराने हैं कि पढ़ नहीं सकते।
- पर्यटन विभाग का एकमात्र मोटल व रेस्टोरेंट है, वह भी बदहाल है। दूर से देखने पर यह उजाड़ नजर आता है।
- पर्यटकों के ठहरने की न अन्य कोई व्यवस्था है और न ही पेयजल और शौचालय है।
- मोटल की हालत इतनी खराब है कि 19 में से 10 कमरे स्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं।
- मोटल में जमीन धंस गई है। दरवाजे टूटे हैं और फॉल सिलिंग गिर रही है।
- यहां पानी का इंतजाम भी गोठान से करना पड़ रहा है।