प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का चौंकाने वाले मामले आये सामने, आज 304 नए मरीज़ों की हुई पहचान…3 की मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 304 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 3386 हो गए हैं।
आज 208 मरीज डिस्चार्ज हुए है.
आज कुल नए 304 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 148, दुर्ग से 40, महासमुंद से 20, राजनांदगांव से 15 जांजगीर चांपा से 12, नारायणपुर से 11, जशपुर से 09, बेमेतरा व सरगुजा से 07-07, बिलासपुर से 06, कोण्डागांव, सुकमा व बीजापुर से 04-04, गरियाबंद बलौदाबाजार व रायगढ़ से 03-03, बालोद, व कांकेर से 02-02, धमतरी, बलरामपुर, दंतेवाड़ा व अन्य राज्य से 01-01 | आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
अन्य राज्य (मंडला, मध्य प्रदेश) निवासी 58 वर्षीय पुरुष जो उच्च रक्तचाप से पूर्व से पीड़ित रहे, बुखार तथा ब्रेथलेसनेस की तकलीफ होने पर मंडला के निजी चिकित्सालय में भर्ती रहे, दिनांक 30.07.2020 को रामकृष्ण हॉस्पिटल में उपचारार्थ रेफर कर भर्ती किया गया था, इन्हें कोविड हेतु जांच में पॉजिटिव पाया गया आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज को प्रदायित समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 09.08.2020 को मृत्यु हो गई।
मोपका, बिलासपुर निवासी 38 वर्षीय महिला जो कि बिलासपुर के निजी चिकित्सालय में बुखार की वजह से दिनांक 06.08.2020 से उपचारार्थ भर्ती की गयीं थीं, कोविड हेतु रैपिड एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। सेप्सिस तथा सेप्टिक शॉक की वजह से महिला की मृत्यु दिनांक 09.08.2020 को निजी चिकित्सालय बिलासपुर में हो गई।
भिलाई जिला दुर्ग निवासी 57 वर्षीय पुरुष, ब्रेथलेसनेस की तकलीफ की वजह से दिनांक 05.08.2020 को उपचारार्थ एम्स, रायपुर में भर्ती कराए गए थे कोविड पॉजिटिव इन मरीज की दशा गंभीर होने के कारण उन्हें आई.सी.यू. में रखा गया था समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 10.08.2020 को दोपहर में इनकी मृत्यु हो गई।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 12502 संक्रमित मिले है,जिसमें 9017 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।99 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 3386 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
दुर्ग में 40 नए मरीज
आज दुर्ग में एक पुरुष वृंदा नगर दुर्ग से, एक पुरुष मिलन चौक से, एक महिला वार्ड क्रमांक 3 दुर्ग से, एक पुरुष शंकर नगर वार्ड क्रमांक 11, दो महिला ब्लॉक धमधा, एक महिला अम्बेडकर नगर वार्ड क्रमांक 9 से, एक पुरुष सेक्टर 9 से, एक महिला वार्ड क्रमांक 11 से, एक पुरुष लेबर कैम्प जामुल वार्ड क्रमांक 8 भिलाई से, एक महिला वार्ड क्रमांक 50 से, एक पुरुष सिरसकला से, एक महिला अटारी वार्ड क्रमांक 22 से, एक पुरुष गंज पारा दुर्ग से, एक पुरुष खुर्सीपार भिलाई वार्ड क्रमांक 36 से, एक पुरुष पुरई , एक महिला और एक पुरुष महाराणाप्रताप चौक से, एक महिला कैम्प 1 मदर टेरेसा नगर से, एक महिला वसुंधरा नगर भिलाई 3 से, एक महिला वार्ड 16 निषाद पारा कुरीडीह दुर्ग से, एक पुरुष कैम्प 1 भिलाई से व अन्य कोरोना संक्रमित मरीज जिले के अन्य भागों में पाये गए।