FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

प्रदेश में फिर कोरोना के चौंकाने वाले मामले आए सामने, 3 की मौत के साथ 249 नए मरीज़

रायपुर । छत्तीसगढ़ में 249 मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 7087 पहुंच गया है। राजधानी रायपुर में आज भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा सौ के पार रहा, अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में 123 कोरोना मरीज मिले हैं। अगर प्रदेश के कुल एक्टिव केस को देखें तो 2365 मरीज अभी अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं दिन भर में 116 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है।

राजधानी रायपुर में 123 मरीजों के अलावे दुर्ग से 47 मरीज एक साथ सामने आये हैं। वहीं बिलासपुर में 17, कांकेर से 13, जांजगीर से 12, बस्तर से 11, कोंडागांव से 6, रायगढ़, बलौदाबाजार, राजनांदगांव व जशपुर से 4-4 मरीज मिल सामने आये हैं। जबकि कवर्धा से 2, कोरबा व नारायणपुर से 1-1 मरीज मिले हैं।

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने अभी 3 मौत की पुष्टि की है। प्रदेश में अब कुल मौत का आंकड़ा 39 पहुंच गया है। आज हुई तीनों मौत रायपुर के संक्रमितों की हुई है। रामकुंड के 58 वर्षीय मरीज की आंबेडकर अस्पताल में मौत हुई है, वो 22 जुलाई को एडमिट हुआ था। 10 वर्षीय कोरोना पॉजेटिव एक बच्ची की मौत आज एम्स में हुई। बच्ची कृष्णानगर की रहने वाली थी। वहीं रायपुर के ईदगाह भाठा में 52 वर्षीय एक पुरुष की मौत हुई है। वो 28 जुलाई को एम्स में भर्ती कराये गये थे।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *