राजनांदगाव में आज से शिवमहापुराण कथा, कलश यात्रा में लगी भक्तों की भीड़
राजनांदगाव। छुरिया क्षेत्र के ग्राम हालेकोसा में राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शनिवार दोपहर से शिवमहापुराण कथा बताएंगे। इससे पहले गांव में शुक्रवार को मंगल कलश लेकर शोभायात्रा निकाली गई। गांव में आस्था और भक्ति की बयार बह रही है। लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। कथा का आयोजन 10 जनवरी तक होना है।
शुक्रवार को हालेकोसा मोड़ से बाजे-गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें भारी संया में माता बहनें शामिल हुईं। पूरा गांव शिव की भक्ति में डूबा हुआ है। जब कथावाचक प्रदीप मिश्रा का आगमन हुआ, तो उनकी एक झलक पाने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे यात्रा के दौरान लोगों में काफी जोश और उत्साह देखा गया। पुलिस इस दौरान व्यवस्था बनाने पूरी मुस्तैदी से जुटी रही।
पंडाल में परिवार सहित पहुंच चुके हैं लोग
कथा स्थल पर लोगों का आगमन एक दिन पहले से शुरू हो गया है। यहां पंडाल में लोग अपने परिवार जनों के साथ पहुंचकर अपने लिए जगह सुरक्षित कर चुके हैं। कथा श्रवण करने लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। बताया गया कि कथा दोपहर 1 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा। इसे लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है।
पार्किंग, पेयजल व भोजन की व्यवस्था
हालेकोसा में कथा श्रवण करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 10 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पेयजल और भोजन की भी व्यवस्था की गई है। यहां 50 हजार लोगों के लिए रोजाना भोजन तैयार किया जा रहा है। कथा सुनने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, ताकि लोगों को किसी तरह से समस्याओं का सामना न करना पड़े।
यह ट्रैफिक एडवायजरी सुबह 6 बजे से रात्रि 2 बजे तक के लिए लागू रहेगा। रायपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालु राजनांदगांव से 40 किमी की दूरी पर चिचोला से बाएं दिशा में 6 किमी की दूरी पर छुरिया मार्ग में हालेकोसा मोड़ एवं मोड़ से 2.5 किमी दूरी तय कर ग्राम हालेकोसा कथा स्थल पहुंच सकते हैं। मोहला, मानपुर एवं डोंगरगांव की ओर से आने वाले श्रद्धालु कुमरदा होते पहुंचेंगे।