छत्तीसगढ़

शंकराचार्य कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के सहायक प्राध्यापक को मिला बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन का अवार्ड

शंकराचार्य कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, जुनवानी, भिलाई, छत्तीसगढ़ के सहायक प्राध्यापक झाकेश्वर प्रसाद को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, राउरकेला, ओडिशा में 11 एशिया पेसिफिक ड्राईंग कांफ्रेंस ऑन इनोवेशन इन ड्राईंग टेक्नोलॉजी फॉर हाई वेल्यु प्रोडक्सएंड ससटेंटब्लिटी (ADC) 2023 विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी में झाकेश्वर प्रसाद एवं सह-लेखकों डॉ. स्वर्णाली दास पॉल एवं डॉ. राजेश चौधरी रहें ने फार्मुलेशन कैरेक्टराईजेशन एंड इवलुशन ऑफ़ ड्रग इन अधेशिव पैचेस ऑफ़ लोर्नऑक्जीकेम विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। आयोजन संस्था द्वारा झाकेश्वर प्रसाद के शोध पत्र को बेस्ट साइंटिफिक पेपर प्रेजेंटेशन का अवार्ड दिया गया। ज्ञात हो कि प्रसाद ने विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित संगोष्ठियों में कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं। उक्त उपलब्धि पर कुलाधिपति आई. पी. मिश्रा, कुलपति प्रो. (डॉ.) ए. के. झा, कार्यकारी कुलपति, शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भिलाई, महानिदेशक जया मिश्रा एवं कुलसचिव  पी.के.मिश्रा, एवं प्राचार्या डॉ. स्वर्णाली दास पॉल ने झाकेश्वर प्रसाद की उपलब्धि पर बधाई दी।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube