छत्तीसगढ़जुर्मरायपुर

सातवीं के छात्र के शव मिलने से मची सनसनी, पुलिस ने दो छात्रों से की पूछताछ

कोरिया। कोरिया जिले से झकझोरने वाली घटना सामने आयी है। 7वीं के छात्र की गला काटकर हत्या कर दी गयी है। मामला पटना थाना क्षेत्र के चंपाझर का है। ​पुलिस ने इस मामले में 2 छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मृतक छात्र के सिर पर गहरे चोट के निशान हैं। बताया जा रहा है कि पिछले 4 दिन से लापता था। जंगल में उसकी लाश मिली है। वहीं मौके से चाकू भी मिला है।

जानकारी के मुताबिक ​​​​​​पुलिस ने मर्डर केस में 2 छात्रों को पूछताछ के लिए पटना थाने बुलाया था। पूछताछ के बाद उसमें से एक 14 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के मुताबिक 12 साल के अमन सिंह 20 नवंबर को वह साइकिल से ब्रेड बेचने निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा।

जब परिजनों ने रिश्तेदारों और स्कूल के दोस्तों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।इसके बाद छात्र के पिता रमेश सिंह ने 20 नवंबर की शाम पटना थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस एक्टिव हो गई। उससे जुड़े हर किसी से पूछताछ की, लेकिन कुछ खास पता नहीं चला।

शुक्रवार को साथ में ब्रेड बेचने वाले ग्राम चंपाझर निवासी कक्षा नवमीं में अध्ययनरत छात्र परमेश्वर सिंह (14) और एक अन्य छात्र को पूछताछ के लिए पटना थाने बुलाया था।पूछताछ में दोनों छात्रों ने गुमशुदा छात्र अमन सिंह के संबंध में जानकारी होने से इनकार किया तो पुलिस ने उन्हें शाम को छोड़ दिया। पूछताछ के बाद छोड़े गए छात्र परमेश्वर सिंह ने बीती रात अपने घर में फांसी लगा ली।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *