LatestNewsजुर्मराष्ट्रीय

सुरक्षा बलों ने CRPF जवान और 5 वर्षीय बच्चे की हत्या करने वाले दो आंतकियों को भेजा जहन्नुम


नई दिल्ली। सुरक्षाबलों ने पिछले कुछ दिनों से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन को तेज कर दिया है। रोजाना हो रहे एनकाउंटर में कई आतंकवादी मौत के घाट उतार दिए गए हैं। इसी तरह के ऑपरेशन के तहत अनंतनाग के वाघामा इलाके में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। इस ऑपरेशन मे जिन आतंकियों को मारा गया है, उन्होंने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान और एक 5 वर्षीय बच्चे की हत्या की थी।बता दें कि अनंतनाग में शुक्रवार को सीआरपीएफ की टीम पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में एक सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गए, जबकि एक बच्चे की भी मौत हो गई है। सीआरपीएफ की यह टीम अनंतनाग के बिजबेहरा पर हाईवे की सुरक्षा में में तैनात थी। सीआरपीएफ की टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी। इस हमले में शामिल दोनों आतंकवादियों को आज सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया।

akhilesh

Chief Reporter