FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़

ट्रेलर से जा टकराई स्कॉर्पियो! ड्राइवर व महिला समेत 4 की मौके पर मौत

अमित दुबे -कोरबा | बांगो चोटिया मार्ग पर परला के पास ढाबे के सामने आज तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खड़ी ट्रेलर से जा टकराई, जिससे स्कॉर्पियो सवार महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई, वहीं इस घटना में 3 बच्चे घायल हुए, जिन्हें पोड़ी के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार उपरांत कोरबा रिफर कर दिया गया है।

थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार के लखीसराय से कोरबा तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने आ रहा परिवार दुर्घटना का शिकार हुआ है। आज सुबह लगभग 5 बजे चोटिया मार्ग पर ढाबे के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खड़ी ट्रेलर से जा टकराई। घटना इतनी भयावह थी, कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए, और स्कॉर्पियो में सवार महिला, स्कार्पियो चालक व दो अन्य पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 बच्च्चे गंभीर रूप से घायल हैं, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कोरबा रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है, कि सभी गोकुल नगर में दुग्ध व्यवसाई के यहां तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा आ रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube