27 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, नोटिफिकेशन जारी, कोरोना वायरस के चलते करीब चार महीने से बंद हैं स्कूल
नई दिल्ली। स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को जिस खबर का इंतजार था, उसका ऐलान कर दिया गया है. जानलेवा महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पिछले करीब चार महीने से बंद पड़े स्कूलों (Schools) को अब दोबारा खोला जाएगा. इसके लिए न केवल तारीख का ऐलान कर दिया गया है, बल्कि स्कूल खोले जाने को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. डायरेक्टोरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन विभाग ने ये फैसला किया है. 27 जुलाई से स्कूल खोले जाने का ये फैसला हरियाणा (Haryana) में लिया गया है.
समर वेकेशन के बाद खोले जाएंगे स्कूल
दरअसल, हरियाणा (Haryana) में डायरेक्टोरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन विभाग ने गर्मियों की छुट्टी के बाद 27 जुलाई से स्कूल (School Re Opening) खोलने का फैसला किया है. समर वेकेशन 1 जुलाई से शुरू होकर 26 जुलाई तक चलेंगी और उसके बाद स्कूल खोल दिए जाएंगे. हालांकि स्कूल सिर्फ टीचर्स के लिए खुलेंगे. पढ़ाई अभी शुरू नहीं होगी. इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. सोशल मीडिया पर जारी किए गए इस नोटिफिकेशन में स्कूल खोले जाने से जुड़ी ये जानकारी दी गई है.