FEATUREDLatestNewsमनोरंजनराष्ट्रीय

सारा अली खान ने अपने भाई के साथ उठाया साइकिलिंग का लुफ्त

मुंबई| सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अली खान एक-दूसरे की कंपनी खूब एंजॉय करते हैं। हाल ही में दोनों ने साइकिल राइड का आनंद लिया। सारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह साइकिल पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। हालांकि, उन्होंने कोरोना से बचने के लिए चेहरे पर मास्क पहन रखा है।

इसके साथ सारा ने कैप्शन में लिखा कि आप जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क जरूर पहने। इब्राहिम खान ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उनके साथ बहन सारा नजर आ रही हैं। इब्राहिम ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने भी मुंह पर मास्क भी लगा रखा है।

सारा अली खान के लुक की बात करें तो वह ब्लैक टॉप और लेग‍िंग्स में दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा उन्होंने ब्लैक कलर का कैप पहना है। सारा और इब्राहिम की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इससे पहले सारा और इब्राहिम की साथ में वर्कआउट और योग करते हुए फोटोज सामने आ चुकी हैं।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *