FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़रायपुर

69 करोड़ की राशि से संवरेगा राजिम:इन्क्यूबेशन सेंटर एवं रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का लोकार्पण;CM ने कहा- ‘पर्यटन की अपार संभावनाओं पर सरकार का फोकस’

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को गरियाबंद जिले के दौरे पर हैं। वे अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए राजिम विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। राजिमवासियों को मुख्यमंत्री ने 68 करोड़ 59 लाख 93 हजार रुपए के 203 विकास कार्यों की सौगात दी है। देवभोग में उन्होंने इन्क्यूबेशन सेंटर एवं रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का लोकार्पण कर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी बांटे।

आज राजिम पहुंचने के बाद सबसे पहले सीएम भूपेश बघेल कुलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, जहां विशेष पूजा-अर्चना कर उन्होंने प्रदेश में सुख-शांति और खुशहाली की कामना की। इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने राजिम विधानसभा क्षेत्र के लिए 203 विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसमें 57 करोड़ 81 लाख 71 हजार रुपए लागत के 167 कार्यों का भूमिपूजन और 10 करोड़ 78 लाख रुपए लागत के 36 लोकार्पण कार्य शामिल हैं।

भूमिपूजन के कार्यों में विद्युत विभाग अंतर्गत 151 लाख 16 हजार रुपए लागत का 1 कार्य, PWD के 13 करोड़ 41 लाख 36 हजार रुपए लागत के 7 कार्य, जल संसाधन विभाग के 7 करोड़ 65 लाख 91 हजार रुपए लागत के 3 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 6 करोड़ 71 लाख 23 हजार रुपए लागत के 8 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 16 करोड़ 59 लाख 61 हजार रुपए लागत के 17 कार्य, नगर पालिका गरियाबंद अंतर्गत 3 करोड़ 82 लाख 60 हजार रुपए लागत के 33 कार्य शामिल हैं।

इसके साथ ही नगर पंचायत राजिम के 2 करोड़ 89 लाख 56 हजार रुपए लागत के 48 कार्य, नगर पंचायत फिंगेश्वर के 2 करोड़ 88 लाख 29 हजार रुपए लागत के 29 कार्य, जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत 20 लाख 14 हजार रुपए के 2 कार्य, जनपद पंचायत छुरा अंतर्गत 84 लाख 49 हजार रुपए लागत के 7 कार्य और जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत 1 करोड़ 27 लाख रुपए लागत के 12 कार्य शामिल हैं।

लोकार्पित होने वाले कामों में लोक निर्माण विभाग के 5 करोड़ 58 लाख रुपए लागत के 5 कार्य, वन विभाग अंतर्गत 1 करोड़ 51 लाख रुपए लागत के 4 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 74 लाख रुपए लागत के 2 कार्य, आदिवासी विकास विभाग के 1 करोड़ 62 लाख रुपए लागत के 1 कार्य, जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत 16 लाख रुपए के 3 कार्य, जनपद पंचायत छुरा अंतर्गत 64 लाख रुपए लागत के 11 कार्य एवं जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत 50 लाख रुपए लागत के 10 कार्य शामिल हैं।

भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री की नई घोषणाएं:पूर्ण तहसील बनेगा फिंगेश्वर, कोपरा नगर पंचायत बनेगी, गुरु घासीदास के नाम पर होगी ITI

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ली पत्रकार वार्ता

सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सोमवार को भेंट-मुलाकात अभियान के तहत वे राजिम विधानसभा क्षेत्र के छुरा, फिंगेश्वर और राजिम में लोगों से मिले। उन्होंने कहा कि इस अभियान के जरिए वे योजनाओं को लेकर लोगों की फीडबैक ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे अब तक करीब 50 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा पूरा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजिम विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मैंने प्रत्यक्ष देखा कि हमारी योजनाओं से लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठा है। उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।

जब CM से फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करने लगी छात्रा:बोली-आत्मानंद स्कूल खुलने से फीस की चिंता नहीं, CM ने कहा-ये देखकर खुशी होती है

पर्यटन को विकसित करना लक्ष्य

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि गरियाबंद जिला बहुत ही सुंदर जिला है। इस जिले में पर्यटन के विकास की अपार संभावनाएं हैं। यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। राम वन गमन पर्यटन परिपथ में जिन 9 स्थानों को चिन्हित कर विकसित किया जा रहा है, उसमें राजिम भी शामिल है। राजिम में पर्यटकों की सुविधा के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजिम मेले को भी व्यवस्थित स्वरूप देने के लिए काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजिम मेले को ध्…

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube