शाही सवारी को लेकर भाजयुमो और हिंदू संगठन का हंगामा…पुलिस पर पथराव के बाद कई हुए गिरफ्तार..
मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में बाबा बैजनाथ महादेव की सावन के आखिरी सोमवार को शाही सवारी निकाले जाने के मसले पर भाजयुमो और पुलिस के बीच झड़प हो गई| इतना ही नहीं भाजयुमो और हिंदू संगठनों शाही सवारी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया| इसी बीच पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया| वहीं हिंदू संगठनों ने पथराव कर दिया| मामले में आगर विधायक विपिन वानखेड़े सहित एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर और कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर एहतियातन नलखेड़ा थाने पहुंचाया|
भाजयुमो और हिंदू संगठनों ने बैजनाथ महादेव की शाही सवारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया| बदले में हिंदू संगठनों द्वारा पथराव भी किया गया| पुलिस ने भाजयुमो के ज़िला अध्यक्ष और हिंदू संगठन के कई कार्यकर्ताओं को अपनी गिरफ्त में ले लिया|
दरअसल, 16 अगस्त को प्रशासन ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परंपरागत रूप से निकलने वाली बैजनाथ की शाही सवारी को शहर में निकाला था, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने विरोध करते हुए कहा था कि यह भक्तों की भावना के साथ खिलवाड़ हो रहा है| उनका कहना है कि सवारी के बारे में लोगों को जानकारी नहीं लगी, जब आधी आबादी सो रही थी तभी सवारी को शहर में भ्रमण करवा दिया गया|
मामला गरमाने के बाद हिंदू संगठन के नेताओं ने व भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में युवाओं के साथ आगर के छावनी नाका पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया| जहां प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा कि आने वाले सोमवार यानी 23 अगस्त को एक बार फिर से सवारी निकली जाएगी|