बन्दूक के जोर पर युवक से लूट, मोबाइल लूट कर भागा आरोपी…
रायपुर। राजधानी के खमतराई इलाके में कट्टे की नोक पर लूट हो गई है। आरोपी ने कट्टा दिखाकर पीड़ित युवक का मोबाइल लूट कर ले भागा है। लूट की इस घटना से डरे व्यक्ति ने घटना के दूसरे दिन इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक घटना खमतराई थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर अंग्रेजी शराब दुकान के पास की है। पीड़ित का नाम यशवंत कुमार ध्रुव निवासी रांवाभाटा है, जो पेपर डिजाइन का काम करता है। पीड़ित की शिकायत के मुताबिक, 9 सितंबर की रात करीब साढ़े आठ बाजे पेपर डिजाइन के ऑर्डर पर रावाभाटा जा रहा था। इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर शराब भट्टी के पास एक व्यक्ति पैदल आया और अपने पास रखा कट्टा निकालकर जान से मारने की धमकी देकर मोबाइल लूट ले भागा। खुद के साथ हुई लूट की इस घटना से डरे पीड़ित ने इसकी शिकायत दूसरे दिन थाने पहुंचकर दर्ज कराई।
पीड़ित युवक की शिकायत पर थाने में 25,27 आम्र्स एक्ट, 292 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही कट्टा भी जब्त कर लिया है।