लूट का विरोध करने पर लुटेरे की हत्या, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार…
रायपुर। खहारडीह थाना क्षेत्र में मोबाइल लूटने के दौरान एक लुटेरे की चाकू से हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले में हत्या और लूट के आरोप में चार लोगों को गिरतार किया है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई करते हुए लूट और हत्या का केस दर्ज किया है। मृतक ओगेंद्र साहू (32) और उसके दोस्त रोहित धीवर व सानू धीवर 16 मार्च की रात कचना इलाके में लूट की योजना बनाकर खड़े थे।
रात लगभग 10 बजे प्रीतम साहू और ओमप्रकाश यादव अपनी स्कूटी पर आकर उनकी गाड़ी को रोकने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान ओगेंद्र साहू ने चाकू निकालकर प्रीतम साहू से मोबाइल लूटने की कोशिश की। हालांकि, प्रीतम और ओमप्रकाश ने लुटेरे का विरोध किया और ओगेंद्र से चाकू छीनकर उसकी गर्दन में घोंप दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीं, ओमप्रकाश ने रोहित को भी चोट पहुंचाई। प्रीतम और ओमप्रकाश यादव ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई, जबकि मृतक के दोस्त रोहित ने भी लूट का मामला पुलिस में दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपियों की त्वरित गिरतारी के लिए एंटी क्राइम यूनिट की मदद ली। इस मामले में चार आरोपियों को गिरतार किया गया है। प्रीतम साहू और ओमप्रकाश यादव को हत्या के आरोप में और रोहित धीवर तथा शानू धीवर को लूट के आरोप में गिरतार किया गया है।