FEATUREDGeneralNewsUncategorizedछत्तीसगढ़राजनीति

लंबित प्रकरणों का निराकरण करें :कलेक्टर

बिलासपुर   –  मुंगेली कलेक्टर डा. गौरव कुमार सिंह ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर उनके विभागीय कार्यों की समीक्षा की। विभाग से संबंधित सभी लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करें। इसमें लापरवाही किसी भांति स्वीकार नहीं की जाएगी।

उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को जिला मुख्यालय में निवास करने के निर्देश दिए। और कहा कि मैदानी क्षेत्रों का निरीक्षण कर जमीनी स्तर पर विभागीय योजनाओं के क्रियावन्यन का जायजा लें। कलेक्टर ने जनपद पंचायतवार राशन, पेंशन के लंबित प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली और राशन, पेंशन के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। निर्माण एंजेसियों से कहा कि सड़कों के गड्ढों में पानी भर जाने से दुर्घटना होने की संभावना होती है। इसके लिए बरसात से पहले सड़कों की मरम्मत की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, पंचायतों और शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई सहित पंजियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जिला मुख्यालय स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में सैन्य व अन्य बलों की भर्ती के लिए आयोजित प्रशिक्षण की जानकारी ली और दूर से आने वाले प्रशिक्षणार्थियों के रहने के लिए शीघ्र ही व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के हीमोग्लोबिन टेस्ट की प्रगति की जानकारी ली और सभी बच्चों का शीघ्र हीमोग्लोबिन टेस्ट पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी गणेश् राजन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीएस राजपूत, अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, आरके तंबोली, मुंगेली एसडीएम अमित कुमार, लोरमी एसडीएम मेनका प्रधान, पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रजनी भगत सहित विभिन्न् विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube