कर्मचारियों में सरकार के प्रति नाराजगी ,स्कूल सफाई कर्मचारी
कर्मचारी स्कूल खुलने से पहले जाएंगे हड़ताल पर स्कूलों की सफाई होगी ढप, स्कूल सफाई कर्मचारी 11 वर्षो से लंबित मांग अंशकालीन से पूर्ण कालीन की मांगों को लेकर 14 जून दिन मंगलवार को रायपुर कलेक्टर पार्क में बैठक आयोजित करेंगे l
जिसमें हड़ताल आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी, जिसके लिए संघ के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को 13 जून तारीख तक मांग पूरी होने के लिए आवेदन किया था तथा कांग्रेस के मंत्री, विधायक,नेताओं को मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर मांगों के संबंध में चर्चा के लिए बोला गया था l परंतु मुलाकात चर्चा नहीं किए जाने पर कर्मचारियों में सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की हैl
कर्मचारियों को प्रतिमाह लगभग ₹2000 दिया जाता है , यह मानदेय प्रतिमाह न देकर 4 से 5 महीने में दिया जाता है जिसके कारण कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति दयनीय हैl
कर्ज के सहारे अपना जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं l
गरीबी से तंग आकर कई कर्मचारी आत्महत्या भी कर चुकें l
5 अक्टूबर 2021को मांग के संबंध में कमेटी गठित किया गया थाl जिसका रिपोर्ट आज पर्यंत तक नहीं आने पर प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति कर्मचारी संघ ने नाराजगी हैl
कर्मचारी संघ रायपुर कलेक्टर पार्क 14 जून2022 के बैठक में आंदोलन की आगाज करेंगेl
बैठक में छत्तीसगढ़ जिले से समस्त जिला पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे तथा प्रांतीय पदाधिकारी मिलकर हड़ताल की रूपरेखा तय करेंगे l