VIVO को हटाने के बाद, योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि IPL 2020 की स्पॉन्सरशिप पर कर रही विचार
नई दिल्ली । योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आईपीएल 2020 की स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगाने पर विचार कर रही हैं। आईपीएल के मुख्य प्रायोजक चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो के हटने के बाद यह फैसला लिया गया है।
पिछले सप्ताह बीसीसीआई और वीवो ने साल 2020 के आईपीएल सीजन के लिए अलग होने का फैसला किया था। इस साल का सीजन 19 सिंतबर से यूएई में खेला जाना है। देश में चीनी उत्पादों के इस्तेमाल के खिलाफ बने माहौल के चलते ऐसा हुआ।
पतंजलि के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने कहा कि हम आईपीएल को इस साल प्रायोजित करने की सोच रहे हैं, ताकि पतंजलि को ग्लोबल मार्केट मिल सके। बीसीसीआई और वीवो ने भारत और चीन की सीमा पर हुई सैनिकों की भिड़ंत के कारण चीनी उत्पादों के बहिष्कार करने की बातों के चलते 2020 आईपीएल के लिए अपनी भागीदारी निलंबित करने का फैसला किया, जो 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो रही है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 इस बार जरा और ज्यादा ‘देसी’ हो सकता है। उपभोक्ता सामाना बनाने वाली भारत की बड़ी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद इस साल के टाइटल स्पॉन्सर्स की दौड़ में शामिल हो गई है। चीनी कंपनी वीवो के जाने के बाद पतंजलि अपने लिए एक मौका देख रही है। कंपनी के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है।
पतंजलि को ज्यादा फायदा
ब्रांड स्टेटरजिस्ट हरीश बिजूर कहते हैं, ‘पतंजलि अगर टाइटल स्पॉन्सर बनता है तो इसमें आईपीएल से ज्यादा उसका फायदा है। पतंजलि अगर स्पॉन्सरशिप हासिल कर लेती है तो इसे राष्ट्रीयता से जोड़ा जाएगा क्योंकि इस समय चीन के खिलाफ देशभर में बड़ा भारी माहौल है।’
हालांकि आईपीएल खाली मैदान में खेला जाएगा और वह भी देश से बाहर लेकिन आईपीएल के टीवी के दर्शकों की संख्या करोड़ों में है। कंपनियां जानती हैं कि यह काफी देखा जाता है और इसलिए इस इवेंट में विज्ञापन देकर अच्छे रिटर्न की उम्मीद की जाती है।