FEATUREDLatestNewsUncategorizedराष्ट्रीय

लक्ष्मीबाई कॉलेज में 104 पदों पर निकली भर्ती, 25 जून तक कर सकते हैं आवेदन,

दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली है। नोटिस के अनुसार, लक्ष्मीबाई कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की 104 वैकेंसी है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 जून 2022 है। वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट colrec.du.ac.in पर जाकर करना है। जबकि नोटिफिकेशन लक्ष्मीबाई कॉलेज की वेबसाइट lakshmibaicollege.in पर उपलब्ध है।

वैकेंसी डिटेल्स

पद का नाम पदों की संख्या
कॉमर्स 12
कंप्यूटर विज्ञान 4
अर्थशास्त्र 10
अंग्रेजी 13
हिंदी 8
इतिहास 2
गृह विज्ञान 11
संगीत 1
दर्शनशास्त्र 8
शारीरिक शिक्षा 1
राजनीति विज्ञान 5
पंजाबी 1
मनोविज्ञान 11
संस्कृत 4
समाजशास्त्र 9
ईवीएस​​​​​​​ 4
योग्यता

संबंधित विषय में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स किया होना चाहिए। साथ ही यूजीसी नेट या सीएसआईआर पास भी हो।

आवेदन शुल्क

एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी और महिला आवेदकों के लिए आवेदन फ्री है। जबकि अनारक्षित/ओबीसी/इडब्लूएस के लिए आवेदन फीस 500 रुपये हैं।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

akhilesh

Chief Reporter