FEATUREDLatestNewsरायपुर

ई-पास मशीन के जरिए ही मिलेगा राशन कार्डधारियों को राशन…

रायपुर। राजधानी रायपुर के 174 राशन दुकानों में 1 सितंबर 2021 से ई-पास मशीन के जरिए ही राशन कार्डधारियों को राशन दिया जाएगा। केंद्र सरकार के वन नेशन वन कार्ड योजना के तहत राशन कार्ड के हितग्राहियों को केवल थंब इंप्रेशन के जरिए ही राशन मिलेगा तथा आंख की पुतली स्कैन करके भी राशन वितरण किया जाएगा।

READ MORE:ऑनलाइन परीक्षा कराने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का आंदोलन….

इस योजना के तहत राशन कार्डधारकों को मनचाही दुकान से खाद्यान्न लेने की भी सुविधा मिलेगी। प्रवासी मजदूर भी रायपुर में राशन उठा सकेंगे। वर्तमान में प्राथमिकता राशनकार्डों में एक सदस्यीय परिवार के लिए 10 किलो, दो सदस्य वाले परिवार के लिए 20 किलो, तीन से पांच सदस्यीय परिवार के लिए 35 किलो और पांच से अधिक सदस्य वाले परिवार के लिए सात किलो प्रति सदस्य प्रति माह चावल एक रुपये प्रति किलो निर्धारित किया गया है। जिले में तीन लाख 28 हजार कार्डधारियों में अकेले एक लाख 15 हजार एपीएल कार्डधारी हैं। सभी केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वन नेशन वन कार्ड से सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे। वन नेशन वन कार्ड के तहत रायपुर में अभी नगर निगम रायपुर, नगर निगम बिरगांव, माना और अभनपुर में मशीनें लगाई गई हैं। इसके बाद दूसरे फेज में कूंरा, नयापारा, आरंग, खरोरा और तिल्दा में मशीनें लगेगी। रायपुर जिले में 542 राशन दुकानें हैं। पहला लक्ष्य शहरी इलाकों का है। इसके बाद सभी नगरीय निकाय मेें एक सितंबर से मशीन लगाकर योजना को आगे बढ़ाया जाएगा।

READ MORE:अचानक बिगड़ी मुख्यमंत्री की तबीयत…तुरंत अस्पताल ले जाया गया…

रायपुर के सहायक खाद्य अधिकारी संजय दुबे ने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन की प्रक्रिया रायपुर और धमतरी जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हुई है। केंद्र सरकार ने राशन दुकानों के लिए विशेष प्रकार की ई-पास मशीन आवंटित कर दी है। इसी मशीन के जरिए राशन कार्डधारक मनचाही दुकान और मनचाहे शहर या फिर गांव से खाद्यान्न् खरीद सकेंगे।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *