राजधानी रायपुर में शादी का झांसा देकर नाबालिग से कई बार किया दुष्कर्म
रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना नवा रायपुर स्थित राखी थाना क्षेत्र के ग्राम निमोरा की है। जानकारी के मुताबिक आरोपी तिलक देवार ने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। घटना की सूचना जब नाबालिग ने अपने परिजनों को दी तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 366, 363 समेत पॉक्सो एक्ट की धारा 4,6 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।