छत्तीसगढ़

चमकाने का झांसा देकर सोने के जेवर लेकर भागे, आरोपी की तलाश जारी

भिलाई। बाइक से गली मोहल्ले में घूम-घूमकर आभूषण और बर्तन चमकाने वाला गिरोह सक्रिय है। सर्दी कम होते ही पहला मामला प्रियदशर्नी परिसर में हुआ। दो व्यक्ति पहुंचे और आभूषण चमकाने का झांसा दिया। सोने की चेन और कंगन लेकर भाग गए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार को दोपहर की घटना है। प्रियदशर्नी परिसर निवासी ललीत बंग की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। वह दोपहर में वह अपनी मां के घर बैठी थी। उसी समय दो अनजान युवक पहुंचे। उसकी मां से कहा कि वे गहने साफ करने का काम करते हैं। बुजुर्ग मां सभी गहनों को निकालकर उन्हें साफ करने के लिए दिया।

आरोपियों ने बड़ी ही चतुराई से सभी गहनों को अपने बैग में रखा लिया। एक प्लास्टिक बैग में पाउडर भर कर उसमें स्टेपल किया और उसकी मां को लौटा दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए। जब उसकी मां ने प्लास्टिक बैग को खोला तो चार सोने के कंगन और एक सोने की चेन गायब थी। वह बाहर निकलकर देखने लगी। इधर बाइक से आए युवक भाग चुके थे। आसपाल तलाश करने पर उनका पता नहीं चला। पुलिस द्वारा मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *