FEATUREDLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

राजीव युवा मितान कल्ब द्वारा रामायण पाठ का आयोजन…

रायपुर। राजीव युवा मितान क्लब माना कैंप वृद्धाश्रम में गौरी मानस मंडली द्वारा रामायण पाठ, बंगला कृष्ण मंडली द्वारा नृत्य, बुजुर्गो के साथ भोजन प्रसादी व अन्य कार्यक्रम  का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि  सत्य नारायण शर्मा, विधायक रायपुर ग्रामीण व जसदेव सिंह बाबरा मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।

कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब जिला समन्वयक सुमित साव, विधानसभा समन्वयक पुखराज भार्गव, क्लब अध्यक्ष कृतिका चौबे , सपन विश्वास। रश्मि , रश्मि, सपना , आकांशा, अभिजीत,दीपू, शुभंकर, ज्योति , समस्त कार्यकर्ता माना कैंप के अन्य लोग उपस्थित रहे।

Admin

Reporter