FEATUREDLatestNewsअन्तर्राष्ट्रीयमनोरंजन

राखी सावंत को फिर हुआ प्‍यार, नए बॉयफ्रेंड आदिल की वीडियो कॉल पर करवाई मीडिया से मुलाकात

राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ झलकियां शेयर की हैं, इसमें वह एक शख्स के साथ दिखाई दे रही हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं राखी उस शख्स को गले लगते हुए दिखाई दे रही हैं तो कभी किस करते हुए.

राखी ने नए लव ऑफ लाइफ का नाम आदिल है. दिलचस्‍प है राखी रविवार को एक इवेंट में पहुंची थीं. इस दौरान पपाराजी ने आदिल (Adil) का जिक्र किया. राखी ने तभी उन्‍हें फोन लगाया और वीडियो कॉल पर आदि‍ल की पपाराजी से भी बात करवाई. आदिल ने ही राखी सावंत को नई बीएमडब्‍लू कार (Rakhi Sawant BMW Car) गिफ्ट की है, जिस पर वह इन दिनों खूब सैर कर रही हैं.

रितेश से अलगाव के बाद राखी मीडिया के सामने भी कई बार रोती हुई नजर आईं. लेकिन अब लगता है कि राखी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं.

बता दें कि राखी सावंत ने जुलाई 2019 में एक एनआरआई व्यवसायी रितेश सिंह से शादी की. दो साल से अधिक समय तक राखी ने अपने पति को लाइमलाइट से दूर रखा, जिससे कई लोगों को लगा कि राखी की शादी फेक है. हालांकि, बिग बॉस 15 में राखी सावंत दुनिया को रितेश से मिलवाया. रियलिटी शो खत्म होने के एक महीने बाद, राखी ने फरवरी में रितेश से अलग होने की घोषणा की.

 

 

 

akhilesh

Chief Reporter