रायपुर पंचायत भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन कर राखी नीव…
मथुरा। विकास खण्ड नौहझील की ग्राम पंचायत रायपुर पंचायत भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। भाजपा नेता प्रेम नौहवार, प्रधान प्रतिनिधि डा.वीरेन्द्र सिंह ने ग्राम प्रधान ममता सिंह की मौजूदगी में पंचायत भवन का भूमि पूजन कर भवन निर्माण की शुरूआत की।
READ MORE:शराबबंदी से पहले जनचेतना अभियान,महिला कमांडो को किया जाएगा सशक्त….
भाजपा नेता प्रेम नौहवार ने कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री की मंशा यह है कि बिना पंचायतांे का विकास किए देश के का विकास बेमानी होेगा। इसी सोच के साथ ग्राम पंचायतों का विकास किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बनने से ग्रामीणों की कई परेशानियां दूर होंगी। ग्राम पंचायत भवन सचिवालय का काम करेंगे। ग्रामीणों को ग्राम पंचायत संबंधी कोई काम कराने के लिए भटकना नहीं पडेगा। एक ही स्थान पर उनके सभी काम संपादित हो सकेंगे।
मनरेगा मजूदरों से लेकर आंगनबाडी तक को सहूलियत होगी। साथ ही यहां ग्राम पंचायत की बैठकें हो सकेंगी। पंचायत भवन सभी सुविधाओं से लैस होंगे। यहां से गांव के विकास का खाका तैयार किया जाएगा। इस मौके पर श्यौराज सिंह, फूल सिंह, देवदत्त सिंह लम्बरदार, भोला, राजू, शिवकुमार, बलवीर सिंह, शिवदत्त चौधरी, रामअवतरा, सतीश, योगेन्द्र चौधरी, सरवन, सतपाल, सत्यम चौधरी आदि मौजूद रहे।