राजिम कुंभ मेले से पहले त्रिवेणी संगम में हादसा, बच्चे की डूबने से मौत
राजिम। राजिम कुंभ कल्प मेले से पहले त्रिवेणी संगम में दर्दनाक हादसा हुआ। 9 साल के मासूम खिलेश्वर निषाद की डूबने से मौत हो गई। अचानक डूबने की खबर मिलते ही पिता ने पहुंच कर नदी से निकाला लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।
पूर्णिमा स्नान के साथ कुंभ मेले की शुरुआत होने जा रही है। घटना के बाद नवापारा पुलिस जांच में जुटी हुई है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सतर्क रहने की अपील की है।