FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़जुर्मरायपुर

रतनपुर में राजधानी बस ने एक्टिवा सवार को कुचला, बहन के घर राखी पर आए युवक की मौके पर ही हुई मौत

अमित दुबे – बिलासपुर | अपने घर बहन के घर मेहमानी में आए युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई । पेंड्रा में रहने वाला करीब 35 वर्षीय अजय पेंडरवा के स्वास्थ्य केंद्र में बतौर नर्स कार्यरत अपनी बहन के घर घूमने कुछ दिनों पहले आया था। सोमवार को वह पेंडरवा में ही रहने वाले करीब 18 वर्षीय किरण यादव के पीछे एक्टिवा में बैठकर कहीं जा रहा था। यह दोनों रतनपुर नया बस स्टैंड एटीएम के पास पहुंचे ही थे कि किरण यादव एक्टिवा पर नियंत्रण खो बैठा और एक्टिवा सहित सड़क पर गिर गया। इसी वक्त सामने की ओर से एक बस आ रही थी यह बस बिलासपुर से इलाहाबाद जा रही थी। राजधानी बस सर्विस की इसी बस क्रमांक यूपी 72 at 73 56 के आगे किरण यादव की एक्टिवा गिर गई और किरण यादव छिटक कर दूर जा गिरा। जिस कारण बस का पहिया पीछे बैठे अजय को कुचलता हुआ निकल गया

अपने घर बहन के घर मेहमानी में आए युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई । पेंड्रा में रहने वाला करीब 35 वर्षीय अजय पेंडरवा के स्वास्थ्य केंद्र में बतौर नर्स कार्यरत अपनी बहन के घर घूमने कुछ दिनों पहले आया था। सोमवार को वह पेंडरवा में ही रहने वाले करीब 18 वर्षीय किरण यादव के पीछे एक्टिवा में बैठकर कहीं जा रहा था। यह दोनों रतनपुर नया बस स्टैंड एटीएम के पास पहुंचे ही थे कि किरण यादव एक्टिवा पर नियंत्रण खो बैठा और एक्टिवा सहित सड़क पर गिर गया। इसी वक्त सामने की ओर से एक बस आ रही थी यह बस बिलासपुर से इलाहाबाद जा रही थी। राजधानी बस सर्विस की इसी बस क्रमांक यूपी 72 at 73 56 के आगे किरण यादव की एक्टिवा गिर गई और किरण यादव छिटक कर दूर जा गिरा। जिस कारण बस का पहिया पीछे बैठे अजय को कुचलता हुआ निकल गया

akhilesh

Chief Reporter