राजधानी रायपुर में शादी का झांसा देकर 5 सालों तक बनाया शारीरिक संबंध, अब युवक ने कर ली दूसरी शादी
रायपुर,। राजधानी रायपुर में एक बार फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है बता दे कि मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ है जहां आरोपी ने अपने संतोषी नगर स्थित किराए के मकान में युवती से 5 साल तक दुष्कर्म किया और अब दूसरी युवती से शादी कर ली। पुलिस ने बताया कि रामनगर गुढ़ियारी निवासी 29 वर्षीय युवती की साल 2013 में आरोपी अनिल निर्मलकर से मुलाकात हुई।
इस दौरान युवती को शादी का झांसा देकर आरोपी उसे किराए के मकान में ले गया और 31 दिसंबर 2018 तक कई दफा दुष्कर्म किया। अब जब युवक ने दूसरी युवती से शादी कर ली तो पीड़िता ने इसका विरोध भी किया परंतु आरोपी द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी गयी जिसके बाद पीड़िता ने थाना पहुँच लिखित शिकायत दर्ज करवाई।