FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर के तापमान मे हो सकती है एक डिग्री की वृद्धि, रात को जबरदस्त बारिश के आसा

रायपुर| बिहार में सक्रिय चक्रवात और प्रदेश से गुजर रही द्रोणिका का असर लगभग खत्म हो गया, इसलिए गुरुवार को राजधानी समेत प्रदेशभर में छिटपुट बारिश ही हुई। अधिकांश जगह दोपहर में धूप भी निकली। रायपुर में शाम 4 बजे घने बादल छाए और आधा घंटे में लगभग डेढ़ सेमी (14.4 मिमी) पानी बरस गया। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी हल्के बादल रहने और कहीं-कहीं शाम को हल्की बारिश के आसार जताए हैं। लगभग सभी जगह दोपहर में हल्की धूप की वजह से तापमान कुछ बढ़ा है। राजधानी में पारा 31 डिग्री के करीब पहुंच गया। राजनांदगांव में सर्वाधिक 33 डिग्री रिकार्ड किया गया। लगभग सभी जगह दोपहर का तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री ज्यादा हो गया। धूप निकलने से दोपहर में हल्की उमस भी महसूस की गई। बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में आज सुबह 8 बजे से देर शाम तक हल्की बारिश रिकार्ड की गई। दिन में सबसे ज्यादा वर्षा राजधानी में ही हुई।

बादल के कारण तापमान बढ़ेगा

लालपुर मौसम केंद्र ने शुक्रवार को राजधानी समेत प्रदेश के कई शहरों में दोपहर के बाद से रात तक हल्की बारिश के आसार जताए हैं। बस्तर और रायपुर संभाग में एक-दो जगह भारी वर्षा भी हो सकती है। रायपुर में हल्के बादलों की वजह से दोपहर के तापमान में 1 डिग्री तक की वृद्धि का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *