रायपुर : ढ़ाई साल का मासूम लापता ,अपहरण की आशंका…तलाश में जुटी पुलिस…

राजधानी के चौरसिया कॉलोनी में ढाई वर्षीय बालक गायब हो गया है. इसके बाद परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त की है| राजधानी जानकारी के मुताबिक कल रात 9 बजे से ये मासूम लापता है| स्थानीय लोगों के साथ बच्चे की तलाश में पुलिस जुटी हुई है| ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है| परिजनों ने लोगों से अपील की है कि यदि वे इस बच्चें को कही देंखे तो 112 पर पुलिस को इसकी सूचना दें.वहीं पुलिस ने परिजनों से भी विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है| पुलिस के मुताबिक लापता बच्चें का नाम मो. मुश्तफा अली है|

शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल ने बताया कि कल रात 9 बजे के आस-पास चौरसिया कॉलोनी में ढाई वर्षीय बालक अपनी बहन के साथ खेलने निकला था| लेकिन घंटों बाद भी बालक घर नही पहुँचा| तो परिजन आस-पास के इलाके में बच्चें की तलाश किए| जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई| परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है| पुलिस को शिकायत मिलते ही टिकरापारा थाना में अपराध दर्ज कर पतातलाश की जा रही है| चूंकि कल रात बारिश भी बहुत हुई थी| हर तरफ से पता तलाश की जा रही है |
राजधानी के चौरसिया कॉलोनी में ढाई वर्षीय बालक गायब हो गया है. इसके बाद परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त की है|