रेलवे के लोको पायलट हो रहे लूट का शिकार, लूटेरों ने किया चाकू से हमला
शुभम शर्मा – दुर्ग | बाइक सवार दो बदमाशों ने महीने भर के भीतर तीन रेलवे कर्मियों से लूटपाट की है। तीनों रेलवे के लोको पायलट हैं और उनसे रात तीन से भोर चार बजे के आसपास वापस घर लौटते समय लूट हुई है। तीनों घटनाएं भिलाई-3 एसबीआइ के आसपास की है। बुधवार की रात को तीसरी घटना होने के बाद करीब 50 से अधिक रेलवे कर्मी गुरुवार को भिलाई-3 थाने पहुंचे। रेलवे कर्मियों ने आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग की। भिलाई-3 थाना प्रभारी ने रेलवे कर्मियों को आश्वस्त किया कि उन्होंने आरोपितों को चिन्हित कर लिया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात करीब तीन बजे सनातन नगर कोहका निवासी लोको पायलट तरुण कुमार जोशी से लूट की घटना हुई है। भिलाई-3 एसबीआइ के पास पहुंचते ही दो आरोपितों ने प्रार्थी को रोका। चाकू की नोक पर रुपये की मांग की। जब प्रार्थी ने रुपये न होने की बात कही तो आरोपितों ने प्रार्थी पर चाकू से हमला कर दिया। हालांकि इस घटना में प्रार्थी को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन आरोपित, प्रार्थी का मोबाइल लूटकर फरार हो गए। इसके पहले आठ जुलाई को भिलाई-3 निवासी लोको पायलट आरएस साहू और वसुंधरा नगर भिलाई-3 निवासी एचएल राउत भी लूट का शिकार हो चुके हैं। देर रात घर लौटते समय हो रही लूट की घटना से भयभीत रेलवे कर्मी भिलाई-3 थाने पहुंचे। रेलवे कर्मियों ने लूटपाट करने वाले आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार करने और रात तीन से सुबह पांच बजे के बीच चरोदा से भिलाई-3 तक गश्त बढ़ाने की मांग की। इस दौरान रेलवे कर्मी बीके राय, संतोष कुमार यादव, एमएस राव, केपी हिरवानी, बी तुलसी राव, एसके वर्मा और सीएच पाढ़ी सहित अन्य रेलवे कर्मी भिलाई-3 थाने पहुंचे थे।