FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

स्कूलों की मनमानी के खिलाफ प्रेस क्लब ने खोला मोर्चा, कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर बच्चों की स्कूल फीस माफ करने की मांग की

अमित दुबे – बिलासपुर | कोरोना संक्रमण की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण मध्यम वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है! लोग अपना परिवार चलाने जद्दोजहद कर रहे हैं। बन्द की स्थिति में लोगों की आय बेहद कम हो गई है, जिससे पत्रकार भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इस विषम परिस्थिति में पत्रकारों को जीवन यापन करने आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस कठिन परिस्थिति में स्कूल प्रबन्धन फीस के लिए पेरेंट्स पर दबाव बना रहे हैं, जबकि ऐसा कर पाना असंभव है। वर्तमान में स्कूल बंद है और ऑनलाइन क्लासेस चल रही है। जिसका खर्च भी पेरेन्ट्स उठा रहे हैं। इस विषम हालात में पत्रकारों द्वारा स्कूल की फीस जमा कर पाना सम्भव नहीं है। इसी विषय पर आज बिलासपुर प्रेस क्लब ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर पत्रकारों के बच्चों की लॉकडाउन के दौरान स्कूल फीस माफ करने की मांग की है। निजी स्कूलों द्वारा ट्यूशन फीस के नाम पर बच्चों के पालकों से मनमानी फीस की वसूली की जा रही है। बिलासपुर प्रेस क्लब के द्वारा स्कूल शिक्षा सचिव, कलेक्टर और संयुक्त संचालक सहित डीईओ को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है।

मालूम हो कि वर्तमान के दौर में जहां हर इंसान परेशान घर मे रहकर कार्य कर रहे ऐसे हालात में भी कोरोना वारियर्स पत्रकार फील्ड में शासन प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रहे है, पर स्कूलों द्वारा फ़ीस का दबाव डालने से कोरोना वारियर्स बेहद व्यथित है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube