छत्तीसगढ़ के मानपुर थाने में पदस्थ, एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली
रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है। अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया कि जवान ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
जवान छत्तीसगढ़ के मानपुर थाने में पदस्थ था। कुछ दिन पहले मैनपुर थाना में सब इंस्पेक्टर भी रह चुका है। जवान का नाम दिनेश कोसले बताया जा रहा है। 34 वर्षीय दिनेश ने AK 47 राइफल से खुद को गोली मारकर बैरक में आत्महत्या कर ली। मामले की पुष्टि SDOP पुलिस अनुज गुप्ता ने करते हुए बताया मैनपुर थाना में पदस्थ आरक्षक दीनेश कोसले ने रात में अपने कमरे में सोने गया था, जब सुबह उसे जगाने कर्मचारी गऐ तो उसके कमरे में शव मिला है। उन्होंने थाने के रायफल से अपने आप को गोली मार लिया है, जिससे उसकी मौत हो गई। दीनेश कोसले मंदिर हसौद रायपुर का रहने वाला है। वह एक साल से मैनपुर थाना में पदस्थ हैं। पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे जांच में जुटे हैं। वहीं फोरेंसिक एक्सपर्ट राजधानी से जांच के लिए रवाना हो गए हैं।