पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर
राजनांदगांव| राजनांदगांव के गढ़चिरौली में शुक्रवार शाम मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान सोमा उर्फ शंकर के रुप में हुई है। सोमा पेरमिली दलम का कमांडर था, जिस पर सरकार ने 8 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस को मौके से बड़ी मात्रा में विस्फोटक व दूसरा सामान भी बरामद हुआ है।
गढ़चिरौली एसपी शैलेश बलकवड़े ने बताया कि सोमा उर्फ शंकर की तलाश लंबे समय से पुलिस को थी, सोमा ने इलाके में कई घटनाओं को अंजाम दिया था, करीब आधा दर्जन ग्रामीणों की हत्या भी सोमा ने ही की थी। शुक्रवार शाम सोमा अपने अन्य नक्सल साथियों के साथ येलदमड़ी जंगल में कैंप लगाकर जमा हुआ था, पुलिस को पहले ही इसकी सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की सी-60 टीम इलाके में सर्चिंग के लिए पहुंची, जहां कैंप लगाकर जमे नक्सलियों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में नक्सल कमांडर सोमा उर्फ शंकर ढेर हो गया। वहीं दूसरे नक्सली भाग निकले। पुलिस ने मौके से रायफल सहित सामान जब्त किया है। वहीं नक्सलियों के कैंप को भी ध्वस्त किया है। गढ़चिरौली एसपी ने बताया कि सोमा उर्फ शंकर 2008 से नक्सल दलम में शामिल हुए, इसके कुछ ही साल में उसे 2013 में कमांडर की जिम्मेदारी दे दी गई।