FEATUREDGeneralLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिराष्ट्रीयव्यापार

पीएम विश्वकर्मा योजना; अनेकों लाभ, ऐसे भरे फॉर्म..

विश्वकर्मा योजना। आर्थिक सामाजिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना, सरकार का दावा है कि इस स्कीम का लाभ देश के ज़रूरतमंद और ग़रीब तबके को मिलेगा.

इस साल स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए पारंपरिक कौशल वाले लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लागू करने की घोषणा की थी.

ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि इस योजना का लाभ किन लोगों को मिलेगा, कैसे मिलेगा और कितना लाभ मिलेगा?

15 अगस्त को लाल क़िले से अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि विश्वकर्मा जयंती के दिन 17 सितंबर को 13-15 हज़ार करोड़ रुपये से ‘विश्वकर्मा योजना’ लॉन्च की जाएगी.

इस योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना है. इसके ज़रिए सरकार  पारंपरिक कौशल वाले लोगों की मदद करेगी.

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों और हस्तशिल्प श्रमिकों को विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र मिलेगा.

इन लोगों को पहले चरण में एक लाख तक का ब्याज़ मुक्त लोन मिलेगा. इसके बाद दूसरे चरण में पाँच फ़ीसदी की रियायती ब्याज़ दर के साथ दो लाख रुपए मिलेंगे.

किन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ?

  • बढ़ई
  • सोनार
  • कुम्हार
  • मूर्तिकार/पत्थरगढ़नेवाले
  • चर्मकार
  • राजमिस्त्री
  • बुनकर/चटाई/झाड़ूबनानेवाले, रस्सीकातनेवाले/बेलदार
  • पारंपरिकखिलौनानिर्माता
  • नाई
  • हारबनानेवाले
  • धोबी
  • दर्ज़ी
  • मछलीपकड़नेकाजालबनानेवाला
  • नावबनानेवाले
  • कवचबनानेवाला
  • लोहार
  • तालाबनानेवाले
  • कुल्हाड़ियोंऔरअन्यउपकरणवाले

प्रशिक्षण और आर्थिक सहायता

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि इस योजना के तहत कारीगरों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा.

ये प्रशिक्षण दो रूप में दिए जाएँगे, बुनियादी प्रशिक्षण और उन्नत प्रशिक्षण.

प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिदिन 500 रुपए की मानदेय दी जाएगी. साथ ही आवश्यक उपकरण ख़रीदने के लिए 15 हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.

इस योजना के तहत पहले वर्ष में पाँच लाख परिवारों को लाभ मिलेगा और पाँच वर्षों में कुल 30 लाख परिवारों को इस योजना से लाभ मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.

कैसे और कहाँ से करें आवेदन?

इस योजना और इसके लिए आवेदन करने के बारे में विस्तृत जानकारी https://pmvishwakarma.gov.in/ वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा नज़दीकी सीएससी या चॉइस सेंटर में जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है। 

जिसके लिए निम्न काग़ज़ात की आवश्यकता है:

1. आधार कार्ड 

2. पैन कार्ड 

3. बैंक पासबुक 

4. राशनकार्ड