FEATUREDLatestNewsराजनीतिराष्ट्रीय

PM मोदी 26 जुलाई को ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली। कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर 26 जुलाई को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम का यह 66 वां संस्करण है। बता दें कि देश में जारी कोरोनावायरस की महामारी के बीच पीएम मोदी का यह पांचवां संबोधन होगा।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं इसको लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं कि आप इस बात से अवगत होंगे कि छोटी-छोटी प्रेरणा के सामूहिक प्रयास किस तरह सकारात्मक बदलाव लाते हैं। आप निश्चित तौर पर ऐसी पहलों के बारे में भी जानते होंगे जिन्हाेंने लोगों के जीवन में बदलाव लाया। कृपया इस माह 26 जुलाई को प्रसारित की जाने वाली मन की बात के लिये अपने सुझाव साझा करें।’

एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, ‘मन की बात के लिए इनपुट देने के लिए कई साधन हैं। आप 1800-11-7800 डायल कर के अपना मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके साथ ही NaMo ऐप के जरिए अपने विचार साझा कर सकते हैं। साथ ही Mygov पर भी अपनी सलाह दे सकते हैं।’इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जून को मन की बात कार्यक्रम में लद्दाख में चीन के साथ तनाव, कोरोना संकट समेत तमाम विषयों पर अपनी बात रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-चीन तनाव पर कहा, “लद्दाख में भारत की तरफ आंख उठाने वालों को करारा जवाब मिला है। भारत मित्रता निभाना जानता है तो आंख में आंख डालकर चुनौती देना भी जानता है। अपने वीर-सपूतों के बलिदान पर, उनके परिजनों में गर्व की जो भावना है, देश के लिए जो ज़ज्बा है – यही तो देश की ताकत है। आपने देखा होगा, जिनके बेटे शहीद हुए, वो माता-पिता, अपने दूसरे बेटों को भी, घर के दूसरे बच्चों को भी, सेना में भेजने की बात कर रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube