दिव्यांगजन:-10 सूत्रीय मांगों को लेकर मुंगेली से रायपुर पैदल मार्च करने मजबूर!…
दिव्यांग सेवा संघ छत्तीसगढ़:- जानकारी के मुताबिक दिव्यांग संघ द्वारा अपने 10 सूत्रीय अधिकारों व शिकायतों की मांग को लेकर मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ शासन की ओर एक पत्र जारी किया गया है जिसमे उनके द्वारा 10 सूत्रीय मांगों का सूची क्रमवार दर्शाया गया है।
संघ के अनुसार अगर उनकी मांग समय सीमा (20 दिवस) तक पूरी नहीं होती तो 25 से 27 सितंबर को मुंगेली से बिलासपुर होते हुए रायपुर तक पैदल स्वाभिमान मार्च निकाले जाने की बात कही है साथ ही साथ संघ द्वारा यह भी कहा गया की पैदल मार्च के दौरान अगर कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी।
दिव्यांग संघ का कहना है की पिछले कुछ वर्षों में हुए विभिन्न पदों की भर्ती में सैकड़ों की संख्या में लोग फर्जी तरह से दिव्यांग प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहे है जिसकी शिकायत करने पर भी शासन प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
संघ चाहती है उनके द्वारा नौकरी कर रहे फर्जी दिव्यांग की सूची तैयार की गई है जिसका परीक्षण मेडिकल बोर्ड द्वारा हो और फर्जी पाए जाने पर उनके खिलाफ तत्काल बर्खास्त व नियमानुसार कार्यवाही होना चाहिए।
दिव्यांग संघ द्वारा जारी पत्र नीचे संलग्न है:-