FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

राजधानी रायपुर में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम पर प्रदर्शन करती कांग्रेस पार्टी

रायपुर | आज राजधानी के पहाड़ी चौक में कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन कर रहे थे, यह प्रदर्शन पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर हो रहा था। जिसका नेतृत्व विधायक विकास उपाध्याय और कमेटी मेंबर गिरीश दुबे कर रहे थे। प्रदेश कांग्रेस पार्टी के लोक सभा प्रभारी दोनेंद्र चटर्जी का कहना है कि बीजेपी सत्ता में आ के अपना पुराना प्रदर्शन भूल गई है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदर्शन उग्र भी हो सकता है। राज्य सरकार अपने तरफ से टैक्सेस में छूट दे सकती है।

फिल्मी एक्टर महेश कुमार साहू ने कहा –

आज कोरोना महामारी और बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दौरान न्यूज़ बिंदास से खास बातचीत करते फिल्मी एक्टर महेश कुमार साहू ने कहा की ये आर्थिक मंदी में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से फ़िल्मी जगत को भी बेरोजगारी का सामना करना पढ़ रहा है। महेश कुमार साहू ने यह भी कहा की राज्य सरकार से मदद की उम्मीद है।

akhilesh

Chief Reporter