यात्रियों को एक बार फिर होगी परेशानी, रेलवे ने रद्द की यह छह ट्रेनें…
रायपुर। रेलवे मंगलवार से टिटलागढ़-लखोली और टिटलागढ़-सम्बलपुर सेक्शन में ब्लॉक लेने जा रहा है। एक महीने के इस ब्लॉक में पुल पुनर्निर्माण कार्य चलेगा। इससे 1 अप्रैल से मई के बीच रायपुर और बिलासपुर रूट की छह ट्रेनें कई तारीखों में कैंसिल की जा रही हैं।
रेलवे का यह ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक काफी लंबा चलेगा। इस दौरान ट्रेनों की आवाजाही भी काफी देरी से होगी।
शादी-विवाह के सीजन में लोग सबसे अधिक आवाजाही करते हैं। ऐसे में ट्रेन कैंसिलेशन से परेशानी का सामना करना पड़ेगा, लेकिन रेल विकास के कार्य के लिए रेलवे सेक्शन में पुल निर्माण को जरूरी बताया जा रहा है।