FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़जुर्मरायपुर

सीईओ को हटाने की मांग को लेकर पंचायत सचिव संघ ने सौंपा ज्ञापन

बलौदाबाजार मुख्य कार्यपालन अधिकारी के खिलाफ पंचायत सचिव संघ ने मोर्चा खोल दिया है। सभा कक्ष में एक सचिव के उपर अभद्रता पूर्वक व्यवहार करने और सभा कक्षा से बाहर जाने के लिए दबाव बनाने से नाराज पंचायत सचिव संघ ने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपकर अन्यत्र जगह स्थानांतरण | करने की मांग सचिव संघ के द्वारा किया गया है। सचिव संघ ने  जिला सीईओ को ज्ञापन दिया है। जिसमें सचिव संघ ने | कहा है कि नवपदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी रूही टेम्भूरकर के द्वारा 03 अगस्त को दोपहर 03 बजे बैठक आयोजित किया गया था। जिसमें निर्माण कार्यो को लेकर समीक्षा चल रहा था। इसी दौरान | सचिवों ने जानकारी लेने के साथ-साथ कुछ समस्याओं को लेकर | चर्चा करना चाहा तो मुख्य कार्यपालन अधिकारी टेम्भूरकर के द्वारा | दबाव बनाते हुए अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए सचिव क्रान्ति कुमार साहू को सभा कक्ष से बाहर जाने के लिये दबाव बनाने लगे। इस प्रकार एक अधिकारी के द्वारा सचिवों पर दबाव बनाना काफी गलत है, इससे सचिव संघ अपने आप को प्रताड़ित महसुस कर रहे है और पंचायत क्षेत्र में इनके नीचे कार्य करने को लेकर असमर्थता | जाहिर कर रहे है। सचिव संघ ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि | नवपदस्थ सीईओ को तत्काल बलौदाबाजार से अन्यत्र जगह ट्रांसफर करने की मांग किया गया है और कहा कि सीईओ मेडम के उपर कार्यवाही नहीं होती है तो सचिव संघ काम बंद कलम बंद आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे। जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *